भटनेर पोस्ट ब्यूरो. जयपुर.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दोपहर 12 बजे की गई एक ट्वीट से लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ गई हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘जल्द आ रहा है, आपके लिए कुछ खास।’ अब हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है कि आखिर क्या होने वाला है वह ‘खास ?’ दरअसल, एक नई वेबसाइट लॉन्च होने की सूचना है जिसमें पंजीयन करवाने के लिए कहा गया है। पंजीयन के बाद कुछ ‘खास’ होने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर ‘जनसम्मान राजस्थान’ नाम से एक नया एक प्लेटफार्म तैयार हो रहा है। इस प्लेटफार्म के जरिए राज्यस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधे जनता से जुड़ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बने इन नए अकाउंट्स पर तीन चार पोस्ट की गई है। इन पोस्ट में भी सस्पेंस बरकरार रखा गया है।
पोस्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीरों के साथ इतना ही लिखा है कि ‘बस थोड़ा इंतजार, हम ला रहे हैं आपके लिए कुछ खास’। इतना तय है कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुछ ऐसा ऐलान करने वाले है जिसका फायदा प्रदेश के हर नागरिक को मिलेगा। पूर्व में भी उन्होंने मुफ्त बिजली का दायरा बढ़ाकर हर परिवार को बड़ी राहत दी थी। इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो। इसके लिए वे प्रदेशवासियों के लिए बड़ी से बड़ी घोषणाएं करने को तैयार हैं।
हालांकि सीएम गहलोत प्रदेश को कई बड़ी सौगातें दे चुके हैं जो देश के किसी भी राज्य में नहीं दी जा रही। जैसे हर परिवार को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का सिर्फ 500 रुपए में गैस सिलेंडर, लम्पी से अकाल मौत के शिकार हुए पशुओं के पालकों को 40 हजार रुपए प्रति पशु मुआवजा, एक हजार रुपए न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल, ढाई लाख सरकारी नौकरियां, सवा करोड़ महिलाओं को स्मार्ट फोन जैसी योजनाएं अपने आप में अनूठी हैं।