भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ की राजनीति में सरगर्मी है। टिकट के दावेदार अपने हिसाब से आम जनता को आकर्षित करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। जंक्शन स्थित भगत सिंह चौक से भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र जलंधरा ने परिवर्तन यात्रा निकाली। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम बंसल ने रैली को रवाना किया। भाजपा नेता सुरेन्द्र जलंधरा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में राजस्थान में जंगलराज कायम हुआ है, वहीं हनुमानगढ़ में भय भ्रष्टाचार व नशाखोरी का आलम छाया हुआ है। आमजन को भाजपा से जोड़ने और भय, भ्रष्टाचार व नशाखोरी के साये से हनुमानगढ़ के नागरिकों को छुटकारा दिलाने के लिए उक्त परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है। उक्त परिवर्तन यात्रा हनुमानगढ़ विधानसभा के प्रत्येक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर भाजपा की रीति नीति का प्रचार प्रसार करेगी और आमजन को परिवर्तन की ओर ले जाने का काम करेगी।