जयपुर में अहीर समाज ने बिछाई जाजम, जुटे हजारों यदुवंशी

भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
पिंकसिटी जयपुर में इन दिनों हर सप्ताह अलग-अलग जातियों के जाजम बिछाई जाने लगी हैं। चुनावों से पहले एकजुटता दिखाए जाने लगे हैं। रविवार को यदुवंशियों यानी अहीर समाज का सम्मेलन हुआ। सबसे बड़ा मुद्दा भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव कहते हैं, ‘’सर बिन धर कैसे चलते हैं सीमा पर कैसे लड़ते हैं, हाथों से बंदूक नहीं छोटी फिर भी वह सीना तान के लड़ते हैं। मैं ऐसी बानी कहने आया हूं। यहां सारे देश से युवा केवल एक ही मांग को लेकर के आए हैं अहीर रेजिमेंट। मैं वोट मांगने नहीं आया हूं, मैं नाम कमाने नहीं आया हूं, मैं पहचान बनाने नहीं आया हूं, मैं इस समाज के लिए अहीर रेजिमेंट की मांग करने आया हूं, मुझे इस समाज की पहचान चाहिए कंधे पर हमारा अहीर रेजिमेंट होना चाहिए। महीने दिन पहले भोपाल में हमने एक चिंगारी जलाई थी आज वही चिंगारी सैलाब बनकर जयपुर में उमड़ा है अब भैया चिंगारी हर महीने जलेगी।’ खास बात है कि ज्यों-ज्यों कैप्टन का भाषण आगे बढ़ रहा था, युवाओं का उत्साह भी बढ़ रहा था। वे ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। कैप्टन के भाषण का असर यह हुआ कि सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहाकि जो सियासी दल अहीर रेजीमेंट की मांग का समर्थन नहीं करते, अहीर समाज उनका बहिष्कार करेगा। देखा जाए तो यह बड़ा ऐलान है।

सांसद योगी बालकनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव, राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव, विधायक बलजीत यादव, विधायक संदीप यादव, ओबीसी आयोग दिल्ली चेयरमैन जगदीश यादव, पूर्व मंत्री जसवंत यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष यादव आदि ने संबोधित किया। उन्होंने समाज के उचित, मान, सम्मान, स्वाभिमान एवं समग्र विकास के लिए श्री कृष्ण बोर्ड के गठन की मांग दोहराई।
राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव ने आभार जताया। कार्यक्रम के आयोजकों में भारत यादव तिजारा, मंजुलता यादव, इंद्र यादव मुंडावर, विपिन यादव, पीयूष यादव सूरजगढ़, डॉ सुनीता यादव, सांवलराम यादव, ईश्वर यादव आमेर, विक्रम लीडर व तेजराज यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *