छह दंपतियों समेत 100 लोगों ने किया रक्तदान, ये दिया संदेश

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम. 

रक्त यानी खून की कोई कीमत नहीं है। अमूल्य है और अनमोल भी। बशर्ते कि किसी जरूरतमंद को समय पर उपलबध हो जाए। एकता मंच हनुमानगढ़ और रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल ने संयुक्त रूप से जंक्शन के चूना फाटक के पास स्थित रोटरी भवन में रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 101 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। हनुमानगढ़ टाउन के भटनेर ब्लड सैंटर की टीम ने रक्त संग्रह किया। शिविर का उद्घाटन मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राजपाल, एसकेडी यूनिवर्सिटी के निदेशक बाबूलाल जुनेजा, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, भाजपा नेता अमित सहू, डॉ. कपूरी लाल गर्ग, डॉ. पीसी बंसल, एडवोकेट जेपी गर्ग, रमेश गर्ग, विनय जिंदल, बलजिंदर सिंह, रेयान कॉलेज के डॉ. संतोष राजपुरोहित, अनिल मिश्रा, आरएसएस के जिला कार्यवाह एडवोकेट मनोज शर्मा, भरत चावला सहित रोटरी क्लब के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु, एकता मंच के अध्यक्ष विनोद दुगड़ शामिल हुए।

रक्तदाताओं ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। क्योंकि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है। मनुष्य ही मनुष्य को रक्त दे कर रक्त की पूर्ति कर सकता है। रक्तदान हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए। रक्तदान मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी भी है।
शिविर प्रभारी राजेश मिढ़ा और हेमन्त गोयल ने बताया कि शिविर में छह दंपतियों ने भी एक साथ रक्तदान किया।

एकता मंच के गुरदीप सिंह, गणेश सोलंकी, कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, सतीश शर्मा, राजेन्द्र ग्रोवर, लविश जिंदल, रोटरी क्लब के सचिव अतुल गुम्बर, रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग, दीपांशु गोयल, आशीष गुप्ता, कुणाल गोयल, मोहित बंसल, रोट्रेक्ट क्लब पिंक सिटी अध्यक्ष मिताली अग्रवाल, मनीषा सिंगला आदि मौजूद रहे। शिविर में सेठ हंसराज पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *