भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति के तत्वावधान में हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित खुंजा नहर पर सूर्योपासना का पर्व छठ श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर आईटीआई कॉलोनी स्थित जय हनुमान मंदिर में समिति की बैठक पंडित नवीन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसके तहत 14 नवंबर को खुंजा नहर स्थित छठ घाट से शोभायात्रा निकालने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह करना भी तय हुआ है। शोभायात्रा छठ घाट से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए दुर्गा मंदिर धर्मशाला में विसर्जित होगी। कार्यक्रम संयोजक मुकेश गुप्ता को बनाया गया है।
समिति के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान बताते हैं कि छठ महोत्सव में पहली बार खास आयोजन होगा। इसमें पूर्वांचल मूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। छठ घाट पर व्यवस्थाओं के लिए कमेटी बनाने का भी निर्णय किया गया। बैठक में विनोद कुमार खाती, सरपंच प्रतिनिधि रतन धवल, मदन कुमार गुड्डू, दिनेश कुमार ,अशोक कुमार, विपिन शर्मा, मनोहर लाल ,विवेक सिंह , संदीप चौधरी, गणेश पासवान, जितेंद्र जीतू, लाल बाबू, भरत सोनी, अक्षय सोनी, अरुण कुमार, अमित मंडल आदि मौजूद थे।