भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस के युवा नेता हरप्रीत सिंह ढिल्लो बगावती मूड में दिख रहे हैं। हनुमानगढ़ से टिकट कटने के बाद उनके समर्थक आग बबूला हो गए हैं। शनिवार यानी 28 अक्टूबर को ढिल्लो निवास पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। सबने एक स्वर में निर्दलीय चुनाव लड़ने पर जोर दिया। लेकिन हरप्रीत सिंह ढिल्लो ने कहाकि हमें कुछ और इंतजार करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से दो दिन का वक्त मांगा और उचित फैसला करने की बात कही।
बैठक के बाद ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से बातचीत करते हुए हरप्रीत सिंह ढिल्लो ने कहाकि वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हुई है। कहा गया है कि हनुमानगढ़ और सादुलशहर सीट के लिए रिव्यू का काम चल रहा है। हम दो दिन और इंतजार करेंगे, इसके बाद निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
अगर टिकट नहीं मिला तो क्या वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ? इस पर हरप्रीत सिंह ने कहाकि चुनाव लड़ना तय है। तीन पार्टियों के ऑफर हैं। लेकिन यह निर्णय मेरे सहयोगी लेंगे कि किसी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ना है या फिर निर्दलीय। उन्होंने 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को मीटिंग कर उचित फैसला लेने की बात कही।
कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह ढिल्लो ने कहाकि पार्टी नेताओं के आश्वासन मिलने से उम्मीद है कि पार्टी अपने निर्णय पर फिर से विचार कर रही है।