भटनेर पोस्ट पॉलिटिकट डेस्क.
नोहर विधानसभा क्षेत्र से साल 2018 के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण भाकर पर सबकी नजर टिकी हुई है। पिछले चुनाव में उम्मीदवार रहे कांग्रेस के अमित चाचाण, भाजपा के अभिषेक मटोरिया और माकपा के मंगेज चौधरी की बात करें तो वे तीनों ही चुनाव मैदान में उतर चुके हैं लेकिन भाकर को लेकर संशय बना हुआ है। भाकर ने 29 अक्टूबर को समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी जिसमें करीब एक हजार से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इसमें कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहाकि भाकर जो भी फैसला करेंगे, वे उनके साथ थे, हैं और रहेंगे भी। समर्थकों के निर्णय के बावजूद भाकर ने अभी तक पत्ता नहीं खोला है। ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ ने जब भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृष्ण भाकर ने रणनीति को लेकर बात की तो उन्होंने दो टूक कहाकि समर्थकों से बातचीत चल रही है, सबसे राय विचार के बाद ही वे निर्णायक फैसला करेंगे। काबिलेगौर है कि भाकर पिछले चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी थे और वे तीसरे नंबर पर रहे थे। अमित चाचाण बतौर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीत गए थे जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी अभिषेक मटोरिया रहे थे तथा चौथे पायदान पर माकपा के मंगेज चौधरी रहे थे।