चाणक्य क्लासेज में इसलिए रहा उत्सवी माहौल!

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
जंक्शन स्थित चाणक्य क्लासेज का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। डायरेक्टर राज तिवाड़ी ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि वीर बजरंगबली की आरती के बाद गुरूदेव आलोक गिरी की प्रेरणा से लंगर का आयोजन किया गया। इसके बाद उन सहयोगियों का सम्मान किया गया जो पहले दिन से संस्था के साथ हैं। इसके अलावा संस्थान से विभिन्न सेवाओं में चयनित विद्यार्थियों का भी अभिनंदन किया गया।

राज तिवाड़ी ने बताया कि पिछले 12 वर्षों में चाणक्य क्लासेज अपने स्टाफ एवं विद्यार्थियों की लगन व मेहनत की बदौलत राजस्थान का सर्वाेच्च संस्थान बना है। एकेडमी ने पूरे राजस्थान को अनेकों अधिकारी दिए हैं जो कि संस्थान के लिए गौरव की बात है। चाणक्य क्लासेज उप निदेशक शिव पारीक, प्रदीप तिवाड़ी, सोहन भांभू, कपिल सोनी, पवन सुथार, हरजीत गोयल, अजय स्वामी, राकेश रावत, रवि शर्मा, सौरभ गर्ग, शुभम तिवाड़ी, विनोद कश्यप, मितेश स्वामी, राजाराम छिंपा, लवदीप सिंह, गुरमीत सिंह, संगीता चौहान, करमजीत, संजय जोशी, गंगा सिंह, राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे। डिप्टी डायरेक्टर शिव पारीक ने बताया कि इस वक्त चाणक्य क्लासेज में आरएएस, एसआई, स्कूल व्याख्याता, रीट ,पटवार, कृषि पर्यवेक्षक, एसएससी, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के बैच चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *