घग्घर आपदा के बीच कलक्टर से मिला सर्व ब्राह्मण समाज, जानिए…क्या हुई बात ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद शर्मा व युवा जिलाध्यक्ष सचिन कौशिक के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल कलक्टर रुक्मणि रियार से मिला और उन्हें संभावित आपदा में समाज की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। दुर्गाप्रसाद शर्मा व सचिन कौशिक ने कलक्टर को बताया कि हनुमानगढ़ शहर से निकलने वाली घग्घर नदी के जल बहाव बढ़ने से शहर में प्रत्येक व्यक्ति के माथे पर चिंता की लकीर साफ दिखाई दे रही है। अगर हनुमानगढ़ में आपदा की स्थिति आती है तो सर्व ब्राह्मण समाज का प्रत्येक व्यक्ति आमजन को बाढ़ में राहत देने के कार्य में प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा। कलक्टर सर्व ब्राह्मण समाज की पहल का स्वागत किया और कहाकि बाकी संगठनों को भी सजग रहने की जरूरत है। आपदा के वक्त सामूहिक सहयोग की जरूरत रहती है। इस मौके पर रमेश पंचारिया, महावीर पंचारिया, एडवोकेट मनोज कुमार शर्मा, सुधीर दाधीच, विशाल मुदगिल व अन्य समाज के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *