भटनेर पोस्ट ब्यूरो. हनुमानगढ. शांत और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए विख्यात हनुमानगढ़ जिले में गैंगस्टर्स का दखल बढ़ने लगा है। व्यापारी इंद्र हिसारिया व सभापति गणेशराज बंसल के बाद अब जिला मुख्यालय के तीन व्यक्तियों से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इससे एक बारगी पुलिस में सकते में है। पुलिस के मुताबिक, दो पार्षद और एक डॉक्टर से व्हाट्सऐप के जरिये फिरौती मां गई है और नहीं देने की सूरत में जान से मारने की धमकी दी है। गत वर्ष भी लॉरेंस गैंग के कथित गुर्गों ने सरेआम जंक्शन की धान मंडी में एक दुकान पर फायरिंग करके दहशत फैलाई थी। इस बार अनमोल बिश्नोई और रितिक बॉक्सर का नाम सामने आया है। रितिक बॉक्सर की जंक्शन पुलिस को जंक्शन धानमंडी में हुई फायरिंग मामले में भी तलाश है। जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी के मुताबिक, भाजपा से संबंधित दोपार्षदों और एक डॉक्टर को कॉल कर लॉरेंस गैंग की धमकी देकर फिरौती मांगने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस संबंध में जंक्शन और टाउन पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हुए हैं। भाजपा पार्षद राजेन्द्र कुमार ने जंक्शन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके और गुरदीप सिंह बराड़ के मोबाइल फोन नम्बर पर 25 जनवरी को अज्ञात नम्बर से व्हाट्सऐप से वॉइस कॉल आई। कॉल करने वालों ने खुद को लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई और रितिक बॉक्सर बताते हुए उससे और गुरदीप सिंह बराड़ से 50-50 लाख रुपए की मांग की और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। टाउन थानाधिकारी दिनेश सारण ने बताया कि डॉ. पारस जैन ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मोबाइल पर 26 जनवरी को दोपहर 2.16 बजे से रात 9.36 बजे तक अज्ञात नम्बर से व्हाट्सऐप पर वाइस कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि वह लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बोल रहा है। उसने व्हाट्सऐप मैसेज पर डिमाण्ड लिख दी है। इस पर जब उसने व्हाट्सऐप मैसेज देखा तो एक करोड़ रुपए देने की मांग की गई। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के मुताबिक, संभाग के चारों जिलों में ऑपरेशन हंटर चलाया जा रहा है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों की कुंडली बनाई जा रही है। उधर, हनुमानगढ़ एसपी डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि दोनों मामले में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है। वहीं, एक मामले में रितिक बॉक्सर का भी नाम आया है। रितिक बॉक्सर को पकड़ने के लिए अलग से टीम गठित की गई हैं, जो हल्की सी जानकारी मिलने पर दबिश दे रही है। वहीं, अनमोल बिश्नोई के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है उसके लिए भी टीम गठित की है। अभी पुलिस जांच कर रही है। बदमाश पुलिस के पकड़ में आने के बाद ही ज्यादा कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल सिर्फ इतना ही है कि पुलिस टीम दोनों मामले की जांच में जुटी हुई है।