गांवों में घूमेगा जागरूकता रथ, ये है मकसद

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एवं आमजन की ईवीएम, वीवीपेट के प्रति भ्रांतियों को दूर करने के लिए हनुमानगढ़ में ईवीएम मतदाता जागरूकता रथ को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया, नोडल अधिकारी स्वीप अशोक कुमार असीजा, ईआरओ हनुमानगढ़ डॉ अवि गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ईवीएम मतदाता जागरूकता रथ में ईवीएम, वीवीपेट का एक सेट और एलईडी टीवी लगा हुआ है। रथ के साथ नियुक्त टीम के सदस्यों द्वारा आमजन को ईवीएम, वीवीपेट की जानकारी देकर मॉकपोल करने का अवसर दिया जायेगा ताकि आमजन को इसके प्रति जागरूक किया जा सके‌। रथ में लगी एलईडी पर निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता की लघु फिल्म, ईवीएम वीवीपेट की लघु फिल्म चलाकर भी दिखाई जाएगी। यह रथ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर आमजन को जागरूक करने का कार्य करेगा।

यह रथ जिला निर्वाचन कार्यालय को जनसहयोग से ओमकार दास भदरा, पूजा क्लाथ स्टोर, सब्जी मंडी, हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है। इस अवसर पर स्वीप टीम के राजेश कुमार वर्मा, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप व पद्मेश कुमार, तरसेम सिंह, सूचना सहायक कुलविंद्र सिंह, रवि कुमार, पवन कुमार, स्वीप टीम के हरबंश सिंह, उत्कृष्ट कौशिक, गुरप्रीतसिंह, सोनक कुमार आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *