भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राहुल गांधी ने दो दिन पहले जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में यह कहकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बेचैनी बढ़ा दी कि राजस्थान में टक्कर है। राहुल ने एमपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार तय बताया लेकिन राजस्थान में टक्कर की बात कहकर उन्होंने गहलोत को सांसत में डाल लिया। जोधपुर में जब पत्रकारों ने गहलोत से इस बाबत पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहाकि राहुल गांधी की भावनाओं और प्रतिक्रिया को हम चुनौती के तौर पर ले रहे हैं। उन्होंने हमें चैलेंज दिया है कि आप जीतकर दिखाओ। तो हम भी कार्यकर्ताओं और राजस्थान की जनता के भरोसे इसे स्वीकार करते हैं। हम सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।