भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान में चुनाव की सरगर्मी के बीच ईडी की एंट्री हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे के अगले ही दिन यानी 26 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री और उनके करीबी रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी। समाचार लिखे जाने तक पड़ताल जारी थी। बताया जा रहा है कि गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के कागजात खंगाले जा रहे हैं। दरअसल, मंत्री के करीबी रिश्तेदारों के पास मिड डे मील के तहत भोजन सप्लाई करने के ठेके हैं, इसमें गडबड़ी की शिकायत आने पर ईडी ने यह कार्रवाई की है। उधर, मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने दो टूक कहा है कि कोई एजेंसी उन्हें डरा नहीं सकती। कोई भी जांच कर ले, वे क्लीन हैं। राजनीतिक दुर्भावना से भले कोई उन्हें परेशान करने का प्रयास कर ले लेकिन अंततः जीत सच की होगी।
काबिलेगौर है, 23 सितंबर को जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ एक उम्मीदवार खड़े नहीं करती बल्कि तीन उम्मीदवार उतारती है, एक सिंबल पर बीजेपी, दूसरी ईडी और तीसरी सीबीआई।
काबिलेगौर है, 23 सितंबर को जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ एक उम्मीदवार खड़े नहीं करती बल्कि तीन उम्मीदवार उतारती है, एक सिंबल पर बीजेपी, दूसरी ईडी और तीसरी सीबीआई।