भटनेर पोस्ट न्यूज. जयपुर.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है। पीएम मोदी ने वंदे मातरम रेल को वर्चुअल झंडी दिखाकर रवाना किया। इस समारोह में आदत के अनुरूप मोदी ने कांग्रेस के पूर्ववर्ती सरकारों को कोसा। चूंकि मोदी के भाषण के बाद सीएम गहलोत को बोलने का मौका नही मिला, इसलिए उन्होंने बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की। सीएम अशोक गहलोत ने अपने फेसबुक पेज पर बयान जारी कर कहाकि मोदीजी का भाषण विधानसभा व लोकसभा चुनाव से प्रेरित है। हालांकि मोदी ने अपने भाषण में गहलोत को प्रिय मित्र बताया और कहाकि गहलोत के दोनों हाथ में लड्डू है। रेल मंत्री और चेयरमैन दोनों ही राजस्थान के हैं।
उधर, गहलोत का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर्स ने मोदी पर तो निशाना साधा ही, साथ में राज्य सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाए।
यूजर सुरेश शर्मा ने लिखा, ‘जय हो जननायक जी। नंदू बाबा के भाषण में सिर्फ और सिर्फ पहले की सरकारों की नाकामी रहती है। बस इनके कार्यकाल में सब चंगा है। पनौती कहीं का….’
यूजर राजेश मीणा ने लिखा, ‘मानननीय ये ही कला इनको इतना फसल कर रही है जो बिना काम किए हुए इतना टिक पा रहा है।’
यूजर प्रवीण पाटीदार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक प्रोटोकॉल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्रीजी अब चुनावी एजेंट को देखते हुए आपने जो भाषण दिया वह गैर जिम्मेदार था, आपके भाषण से विधानसभा और लोकसभा की राजनीति छलक रही थी। आजादी के बाद जितने भी रेलमंत्री रहे, सबने मिलकर भारत में एक रेलवे का जाल बिछाया जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। माननीय प्रधानमंत्री महोदय, आप तो सरकारी तंत्र को अपने मित्र के हाथों बेच रहे हो, चाहे रेलवे हो, प्लेटफॉर्म हो, हवाई अड्डा हो, भारत पेटोलियम सबको आपने अपने मित्र के हाथों बेच लिया।’
भंवर गुर्जर कामां ने लिखा, ‘गहलोतजी, हर हर मोदी घर योगी, आप आरटीएच बिल लाए, बहुत अच्छा है परंतु आपके राज में भीलवाड़ा में बिजौलिया में रॉल्टी ठेकेदार की अवैध वसूली से जनता घबरा चुकी है। भ्रष्टाचार, लूख खसोट माफियाओं का राज चल रहा है। पत्थर में ठेकेदारी रॉयल्टी खत्म करो, जीएसटी ब़ढ़ाओ।’