भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
बीजेपी नेताओं से सिलसिलेवार तरीके से मिलने के क्रम में हनुमानगढ़ नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ जाकर महंत बाबा बालकनाथ से मिले। उन्होंने महंत बाबा बालकनाथ का आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि जब महंत गद्दी पर विराजमान होते हैं तो दर्शनार्थियों की मन्नतें पूरी होती हैं। खास बात है कि महंत योगी बाबा बालकनाथ अलवर से भाजपा सांसद भी हैं और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके गहरे रिश्ते हैं। ऐसे में सभापति गणेशराज बंसल के रोहतक डेरा जाकर महंत का आशीर्वाद लेने को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मठ की मान्यता
मान्यता है कि 12 पंथ भेख में बाबा मस्तनाथ ही ऐसे संत हैं जो शेर और गाय एक साथ पालते थे। वह दोनों एक साथ बाबा मस्तनाथ के सामने बैठते थे। इसी अस्थल बोहर पर उन्होंने तपस्या की और अनेक चमत्कार दिखाएं। यही वजह है कि कई साल बीतने के बाद भी बाबा मस्तनाथ के प्रति लोगों की आस्था बरकरार है और हर साल मेले में भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।