हनुमानगढ़ में भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ के सालाना खेल उत्सव भटनेर प्रीमियर लीग यानी बीपीएल-4 का रोमांच बना हुआ है। सोमवार को दूसरे दिन पहले मैच का उद्घाटन समारोहपूर्वक हुआ। इसमें टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरर्सन दिनेश जूनेजा, राजस्थान आर्थिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संतोष राजपुरोहित, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सविता सोनी, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर व अमीलाल राव आदि ने मैच का उद्घाटन किया। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में हो रहे इस भव्य आयोजन में 12 टीमें भाग ले रही हैं। अतिथियों ने आयोजन को हनुमानगढ़ के लिए ऐतिहासिक बताया और कहाकि इससे युवाओं में ‘पहला सुख निरोगी काया’ का संदेश मिलेगा और वे भागदौड़ भरी जिंदगी में से समय निकालकर खेल की तरफ आकर्षित होंगे।
जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय ने कहाकि क्रिकेट खेलने के दोहरे लाभ हैं। एक तो मन रोमांचित हो जाता है तो दूसरी बात यह कि इससे शरीर फिट रहता है। भटनेर किंग्स क्लब की पहल काबिलेतारीफ है।
भटनेर किंग्स क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि अब तो हर साल शहर के लोगों को भी इस आयोजन का इंतजार रहता है, यह सुनकर मन खुश हो जाता है। इस भव्य आयोजन के लिए उन्होंने अपनी टीम का आभार जताया।
भटनेर किंग्स क्लब संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि इस खेल में हार-जीत का कोई मतलब नहीं। आपस में एकजुटता बनाए रखना और मन की खुशी हासिल करना बड़ा मकसद है। हम सब इस मकसद को हासिल करने में कामयाब रहे हैं। आगे भी यह आयोजन चलता रहेगा। पहला मैच सत्ती राइजिंग स्टार और तिवारी टाइगर्स के बीच हुआ जिसमें तिवारी टाइगर्स ने जीत हासिल की, दूसरा मैच गजेंद्र रॉयल्स और करण ब्लास्टर्स के बीच हुआ जिसमें गजेंद्र रॉयल्स ने जीत हासिल की, तीसरा मैच कुलभूषण इलेवन स्टार और आशीष वारियर्स के बीच हुआ जिसमें कुलभूषण इलेवन स्टार ने विजय प्राप्त की, दिन का अंतिम मैच राठी डेयर डेविल्स और सतनाम मास्टर्स के बीच हुआ जिसमें राठी डेयर डेविल ने विजय प्राप्त हुई।
प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि आशीष वॉरियर्स के कप्तान शुभम कत्याल, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान डॉ. पुनीत जैन, करण ब्लास्टर्स के कप्तान आशीष सक्सैना, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान साहिल खुगर, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान कपिल गोयल, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पंकज शेखावत, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान मनप्रीत सिंह, सतविन्दर राईजिंग स्टार के कप्तान एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान विकास बहनोत, रोहित सुपर स्टार के कप्तान सोनू गजरा, विनोद चोटिया चैलेन्जर सुनील नंदा, गजेन्द्र रॉयल्स के कप्तान गोपाल राम के बीच रोचक मुकाबले हो रहे हैं। बीपीएल-4 का नौ नवंबर को समापन होगा।