भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
ईगल फाउंडेशन के तत्वावधान में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर नई खुंजा में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। मुख्य अतिथि पार्षद अर्चित अग्रवाल, समाजसेवी रविंद्र पाल सिंह, पूर्व पार्षद गौरव जैन, मनोज बड़सीवाल, अब्दुल हाफिज व समाजसेवी रामनिवास किरोड़ीवाल ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। फाइनल मुकाबले में पक्का भादवा की टीम ने तलवाड़ा की टीम को हराया। विजेता टीम को 31000 रुपए नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम को 21000 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मोहम्मद अशरफ ने बताया कि टूर्नामेंट में लगभग 86 टीमों ने भाग लिया।
पार्षद अर्चित अग्रवाल ने कहा कि खुशी की बात है कि युवा खेल की तरफ ध्यान दे रहे हैं। पूर्व पार्षद गौरव जैन ने कहा कि सभी युवाओं की मेहनत से क्रिकेट प्रतियोगिता सफल रही। रविंद्र पाल सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी अगर खेलों में अपना ध्यान लगाकर रखेगी तो नशे की तरफ उनका ध्यान नहीं जाएगा। पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने युवाओं के इस प्रयास को सराहा। इस अवसर पर इमदाद खान, अशरफ अली, नासिर खान, मनीष सेतिया सोनू सेतिया, नितिन अग्रवाल व राजेंद्र बड़सीवाल आदि मौजूद थे।
पार्षद अर्चित अग्रवाल ने कहा कि खुशी की बात है कि युवा खेल की तरफ ध्यान दे रहे हैं। पूर्व पार्षद गौरव जैन ने कहा कि सभी युवाओं की मेहनत से क्रिकेट प्रतियोगिता सफल रही। रविंद्र पाल सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी अगर खेलों में अपना ध्यान लगाकर रखेगी तो नशे की तरफ उनका ध्यान नहीं जाएगा। पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने युवाओं के इस प्रयास को सराहा। इस अवसर पर इमदाद खान, अशरफ अली, नासिर खान, मनीष सेतिया सोनू सेतिया, नितिन अग्रवाल व राजेंद्र बड़सीवाल आदि मौजूद थे।