कॉन्सेप्ट क्लासेज से हनुमानगढ़ को मिली नई पहचान’

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.

 जंक्शन स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज का वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ’उड़ान-2023’ महाराजा अग्रसेन भवन में हुआ। इसमें कॉन्सेप्ट क्लासेज की  सफलता पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि अहिंसा बोर्ड के जिला सह संयोजक व पार्षद तरुण विजय थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसकेडी यूनिवर्सिटी के बाबूलाल जूनेजा, जिला युवा कल्याण अधिकारी रीना केसरिया, हॉकी संघ हनुमानगढ़ अध्यक्ष मलकीत सिंह मान, यातायात प्रभारी अनिल चिंदा, पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष सुमित सुखीजा व कॉन्सेप्ट क्लासेज बीकानेर के संस्थापक भूपेंद्र मिढ़ा आदि ने अपनी बात रखी। वक्ताओं ने कहाकि कॉन्सेप्ट क्लासेज ने हनुमानगढ़ का नाम रोशन किया है। 

पहले नीट, आईआईटी व जेईई आदि की तैयारी के लिए बच्चों को दूसरे शहरों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। इससे न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अपने क्षेत्र में यह सुविधा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली। हर साल नीट व आईआईटी में यहां के बच्चे चयनित हो रहे हैं। चयनित होने वालों की संख्या गर्व करने लायक है। इसके लिए उन्होंने कोचिंग प्रबंधन की सराहना की। वक्ताओं ने कहाकि शुरू में तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ लेकिन जब परिणाम आने लगे तो अब यहां के अभिभावकों का विश्वास पक्का हो गया और जिले से बच्चों को पलायन रूक गया। अब कोटा व अन्य शहरों की तुलना आधे खर्च पर अभिभावक अपने बच्चों को मेडिकल व इंजीनियरिंग में चयनित करवाने का सपना पूरा कर रहे हैं। कॅरियर गाइडेंस सेमिनार में कॉन्सेप्ट क्लासेज बीकानेर के संस्थापक भूपेंद्र मिढ़ा ने बच्चों को नीट व आईआईटी की तैयारियों को लेकर कई टिप्स दिए।

अकेडमिक हैड श्रवण यादव, सेंटर हेड ललित भटेजा व मैनेजमेंट हेड सतनाम खोसा ने बताया कि कॉन्सेप्ट क्लासेज हनुमानगढ़ शहर में पिछले आठ सालों से सेवाएं दे रहा है। अब तक क्लासेज में कोचिंग करने वाले 45 छात्र-छात्राएं नीट जबकि 40 छात्र-छात्राएं आईईटी-जेईई में चयनित हो चुके हैं। क्लासेज में 8वीं से 12वीं तक के बच्चों की कक्षाओं का संचालन किया जाता है। 30 मार्च से क्लासेज में इन कक्षाओं के नए बैच शुरू हो रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉन्सेप्ट क्लासेज की पूनम कुमावत, जगमीत सिंह, बजरंग शेखावत, जयकिशन, साक्षी, विशाल सहारण, तलविंदर सिंह, सुभाष, रोहित, हिमानी सेठी व पूजा आदि ने महत्ती भूमिका निभाई।
150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान
कार्यक्रम में करीब 150 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इनमें पिछले वर्ष नीट व आईआईटी में सफल अभ्यर्थियों सहित वे स्टूडेंट्स भी थे जिन्होंने कोचिंग क्लासेज स्तर पर आयोजित टेस्ट एग्जाम में सर्वोच्च अंक अर्जित किए। प्रबंधन की ओर से ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया ताकि वे और अधिक मेहनत के साथ सफलता हासिल करने में सक्षम हों।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा
समारोह में स्टूडेंट्स ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उन्होंने गणेश वंदना की और फिर राजस्थानी, हरियाणवी, पंजाबी, कश्मीरी, भंगड़ा आदि पेश कर दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। सबसे खास आकर्षण रहा यूवी डांस। इसमें स्टूडेंट्स ने बेहतरीन कोचिंग के लिए कॉन्सेप्ट क्लासेज के प्रति अपने उद्गार प्रकट किए। इसे देख अतिथियों सहित सबकी आंखें नम हो गईं। कॉन्सेप्ट क्लासेज के अकेडमिक हैड श्रवण यादव, सेंटर हेड ललित भटेजा व मैनेजमेंट हेड सतनाम खोसा ने बताया कि कोचिंग में दाखिला लेने के साथ बच्चे इस परिवार का अभिन्न हिस्सा बन जाते हैं। परिवार की तरह उन्हें माहौल देने की कोशिश होती है ताकि उनके मन में किसी तरह का तनाव पैदा न हो। यही सफलता का प्रमुख कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *