केजरीवाल क्यों बोले-यह नीच हरकत!

भटनेर पोस्ट न्यूज. श्रीगंगानगर.
भीड़ की नजर से रामलीला मैदान ‘आप’ कार्यकर्ताओं से अटा पड़ा था। माहौल के हिसाब से आम आदमी पार्टी अपने विपक्षी दलों में बेचैनी पैदा करने में कामयाब रही। सियासत की नजर से देखें तो केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को हल्के में लेना कांग्रेस-बीजेपी के लिए भारी पड़ने जैसा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चौथी पास राजा’ बताने वाले केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी-कांग्रेस वाले मुझसे चिढ़ते ही इसलिए हैं क्योंकि मैं पढ़ा-लिखा हूं। इंजीनियर हूं, आईआरएस रहा, मेरे पास विजन है। मेरे पास दस साल में देश को नंबर वन बनाने का प्लान है। इन लोगों के पास क्या है ?’ केजरीवाल ने पेपरलीक प्रकरण पर राजस्थान सरकार को घेरा। बोले-‘दिल्ली और पंजाब में कभी पेपर लीक की खबर सुनी ? जब भी मतदान करने जाओ तो हमेशा पढ़े-लिखे लोगों को वोट देना, अनपढ़ों को वोट देकर अपना नुकसान मत करवा लेना।’
विपक्ष की आलोचना करने के बाद केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। साथ ही राजस्थान में चुनाव के दृष्टिगत जनता की नब्ज भी टटोली। अरविंद केजरीवाल बोले-‘राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक खुलेगा। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।’ उन्होंने गहलोत के जगह-जगह लगे हॉर्डिंग्स पर सवाल उठाए। बोले-‘अगर काम करते तो इसकी जरूरत नहीं पड़ती। यह नीच हरकत है।’
नहीं आएगा पंजाब से गंदा पानी: मान


पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहलोत सरकार पर हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि मई-जून का महीना सबसे अधिक खास होता है किसानों के लिए लेकिन गहलोत ने जानबूझकर इस महीने में नहरबंदी का निर्णय किया। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि अब पंजाब के बुड्ढ़ा नाला का गंदा पानी राजस्थान नहीं आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *