भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
घग्घर बहाव क्षेत्र में आपदा रोकने में सबका अपना सहयोग है। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ के जिलाध्यक्ष रामनिवास वर्मा ने गट्टों में मिट्टी भरने में जुटे मनरेगा कार्मिकों के लिए जलपान की व्यवस्था की। इससे कार्मिकों को बड़ी राहत मिली। दरअसल, तटबंध और आसपास चाय-पानी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में कार्मिकों को बड़ी दिक्कत होती है। मनरेगा मजदूरों का कहना है कि चाय की तलब खराब करती है।
यहां पर चाय कैसे बने ? ऐसे में समाजसेवियों की तरफ से इस तरह की व्यवस्था हो तो काम करने का उत्साह बढ़ जाता है। इस मौके पर जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति सदस्य मनोज बड़सीवाल, पार्षद श्यामसुंदर झंवर, ओमप्रकाश देवर्थ, विकास भारतीय, दलीप सिंह शेखावत आदि मौजूद थे। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार संघ जिलाध्यक्ष रामनिवास वर्मा ने बताया कि जब हम तटबंधों की निगरानी के लिए रैकी कर रहे थे तभी काम करते मजदूरों के लिए यह विचार आया। अब हमारा यह प्रयास जारी रहेगा।