भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप घग्घर बहाव क्षेत्र में निरंतर निगरानी रख रहे हैं। वे मोटरसाइकिल से ही रोजाना तटबंधों की तरफ निकल पड़ते हैं। पूर्व मंत्री ने टाउन-जंक्शन मार्ग स्थित घग्घर बहाव क्षेत्र सहित ढालिया का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया। मौके पर किसानों की तत्परता देख पूर्व मंत्री बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने कहाकि प्रशासन अपने हिसाब से अच्छा कर रहा है लेकिन सिर्फ उसके भरोसे रहना ठीक नहीं। किसानों या ग्रामीणों से बेहतर बाढ़ नियंत्रण का प्रबंधन कौन कर सकता है। जो किसान खुद रोजाना 10 घंटे मिट्टी और पानी के बीच रहता है, उससे अधिक पानी का स्वभाव कौन जान सकता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. रामप्रताप ने शहर के लोगों को भी तटबंधों की मजबूती में अपना योगदान देने का आग्रह किया।