कितना उपयोगी होगा राइट टू हेल्थ बिल ?

भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानग़ढ़.
राइट टू हेल्थ बिल पारित हो गया। राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद यह मई से लागू भी हो जाएगा। राज्य सरकार इस बिल को आम जन के लिए बेहद उपयोगी व राहतपूर्ण बता रही है लेकिन बिल से संबंधित बिंदुओं की पड़ताल करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इसकी एक बानगी देखिए। बीकाने संभाग में चार जिले हैं। चारों जिलों में महज श्रीगंगानगर का एक प्राइवेट हॉस्पीटल ऐसा है जहां आम जन को आरटीएच के तहत फ्री इलाज की सुविधा मिल सकेगी। हैरानी की बात है कि इस कानून के तहत बीकानेर संभाग मुख्यालय पर एक भी प्राइवेट हॉस्पीटल नहीं आता। जाहिर है, बीकानेर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में एक भी निजी अस्पताल में आम जन को फ्री उपचार नहीं मिल पाएगा। वहीं श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय स्थित डॉ. एसएस टांटिया एमसीएच रिसर्च सेंटर में ही फ्री इलाज की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *