भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी अपने बेबाकीपन के लिए विख्यात हैं। कभी केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर तल्ख टिप्पणी के लिए तो कभी किसी अन्य नेता को निशाने पर लेने के लिए। चर्चा में रहना उनका स्वभाव है। भाटी फिर चर्चा में हैं। इस पर उन्होंने किसी पर कोई टिप्पणी नहीं की। खबर है कि भाटी देर रात अचानक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने सीएमआर पहुंच गए। इस खबर से सियासी गलियारे में सनसनी फैल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कयास लगाए जाने लगे हैं कि भाटी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। हालांकि इस बाबत कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अचानक पहुंचे भाटी को देख सीएमआर स्टाफ भी हैरान रह गया। भाटी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए बकायदा पांच मिनट इंतजार भी करना पड़ा। चर्चा है कि भाटी ने बीकानेर क्षेत्र में अवैध खनन की समस्या को लेकर सीएम से मुलाकात की है लेकिन इसको लेकर भी उनकी तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। ऐसे में सियासी सरगर्मी तेज रहेगी कि आखिर भाटी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात क्यों की और इसके मायने क्या हैं ? चर्चा के मुताबिक, सवाल वाजिब है कि क्या सचमुच भाटी कांग्रेस में जा रहे हैं ?