भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने व संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस की बैठक सात सितंबर को सुबह 10.30 बजे पीलीबंगा स्थित नेहरू धर्मशाला में होगी। दोपहर 3.30 बजे टाउन स्थित फूडग्रेन धर्मशाला व 8 सितंबर को सुबह 10.30 बजे टिब्बी स्थित दादा हरिराम धर्मशाला में होगी। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने बताया कि इसमें श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के पीलीबंगा, हनुमानगढ़ व संगरिया विधानसभा की ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी, विधायक, पार्टी प्रत्याशी, पूर्व विधायक, एआईसीसी, पीसीसी सदस्य एवं पदाधिकारी, अग्रिम संगठन, विभाग, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पंचायतीराज एवं स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों की बैठक होगी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा नियुक्त गुजरात के पूर्व विधायक नौशाद अली सोलंकी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद नौशाद सोंलंकी कांग्रेस जनों से व्यक्तिगत मुलाकात करके फीडबैक लेंगे।