भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस अब चुनावों की आहट के बीच बूथ प्रबंधन को लेकर जुट गई है। हनुमानगढ सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोकसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक नौशाद सोलंकी ने प्रतिनिधियों को जीत का मंत्र दिया। विधायक चौधरी विनोद कुमार, राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष केसी बिश्नोई, राजस्थान ओबीसी वित्त विकास आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा, जिला प्रमुख कविता मेघवाल आदि ने कहाकि कांग्रेस के पास राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उसकी सफलता का अमोघ अस्त्र है, इसके सामने भाजपा का झूठ पल भर नहीं ठहरेगा। बस, कार्यकर्ताओं को मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा। हर बार की तरह झूठ का सामना करना है और सच को सामने लाना है। कांग्रेस के पास उपलब्धियों का पिटारा है, जिसे बेखौफ होकर जनता के सामने रखना है। जनता जब फर्क महसूस करेगी तो खुद ब खुद कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देगी।
कांग्रेस नेताओं ने कहाकि पांच साल में गहलोत सरकार ने हनुमानगढ जिले के दामन में सौगातें दी हैं। मसलन, मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, फुड पार्क, 300 बैड़ का अस्पताल आदि।
कांग्रेस नेताओं ने कहाकि पांच साल में गहलोत सरकार ने हनुमानगढ जिले के दामन में सौगातें दी हैं। मसलन, मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, फुड पार्क, 300 बैड़ का अस्पताल आदि।
पीसीसी उपाध्यक्ष भरत राम मेघवाल, पीसीसी महासचिव विजेंद्र सिद्धू, पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर प्रवीणा मेघवाल, संजय मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष जिनेद्र जैन, सुधीर गोदारा, हरनेक सिंह, बलवीर सिद्धू, पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक गुरमीत चंदड़ा, अश्विनी पारीक, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बराड़, सीडब्लूसी चेयरमैन जितेंद्र गोयल, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, जयदेव भिड़ासरा, पार्षद गुरदीप चहल, ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी, डीसीसी के पूर्व महामंत्री कृष्ण नेहरा, विनोद गोठवाल, कृष्ण जैन, जगदीश वर्मा, कमला अठवाल, सुखचौन रमाना, राजुकमार फंडा, मोहनलाल इंदलिया आदि ने अपनी बात रखी।