कलाप्रेमियों ने देखी मेवाड़ सहित पूरे भारत की कला

संजय सेठी, भटनेर पोस्ट न्यूज. श्रीगंगानगर.
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से मुंबई स्थित ऐतिहासिक जहांगीर आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी लगाई गई है। जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई के प्रिंसिपल विश्वनाथ साबले ने उद्घाटन किया। केंद्र की निदेशक पूर्व आईएएस किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में कैंप में बनी पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शौर्य आर्ट कैंप में बनाई गई पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया है। इस आर्ट प्रदर्शनी में स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, बिरसा मुंडा, लाल बहादुर शास्त्री  सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की ऑयल, एक्रेलिक से बनाई गई पेंटिंग प्रदर्शित की गई। उन्होंने  बताया कि कोरोना काल के समय बनाई गई म्यूरल आर्ट की पेंटिंग को भी जहांगीर आर्ट की एग्जीबिशन गैलरी नंबर 1 में प्रदर्शित किया गया जिसमें भगवान गणेश, श्रीकृष्ण और दक्षिण भारत के देवी-देवताओं के सुंदर चित्रों का चित्रण किया गया है। एग्जीबिशन गैलरी नंबर 2 और 3 में मेवाड़ की फड़ कला, ट्राईबल आर्ट और वाटर कलर पेंटिंग को भी प्रदर्शित किया गया है। जहांगीर आर्ट गैलरी में चल रही प्रदर्शनी के पहले दिन 2000 से अधिक दर्शकों ने प्रदर्शनी देखी। साथ ही पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा पहली बार जहांगीर आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी लगाई है। जहांगीर आर्ट गैलरी भारत की प्रतिष्ठित आर्ट गैलरी है और इसका इतिहास 60 से अधिक वर्ष पुराना है। उद्घाटन समारोह में जेजे स्कूल ऑफ आर्ट,मुंबई के प्रिंसिपल विश्वनाथ साबले, केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता , नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट की क्यूरेटर श्रुति, जनसंपर्क अधिकारी राजस्थान सूचना केन्द्र मुंबई, ऋतु सोढ़ी, रमेश पचपांडे, फोटोग्राफर श्रीशीश कराले, चित्रकार नीलेश वेदे, सुरेश पाड़ीव व जितेंद्र राठौड़ सहित कई कला प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *