कलाकारों को प्रोत्साहन मिले इसलिए सरकार ने उठाया यह कदम, जानिए…क्या ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
जिला स्तरीय युवा महोत्सव का कार्यक्रम हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अरिहंत भवन में हुआ। युवा बोर्ड सदस्य हेमराज शर्मा के साथ ही जिला प्रमुख कविता मेघवाल, बीसूका उपाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, एडीएम कपिल कुमार यादव, जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के संहसयोजक तरुण विजय, जिला परिषद डायरेक्टर प्रवीणा मेघवाल, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, पार्षद गुरदीप चहल, जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति सदस्य मनोज बड़सीवाल, पूर्व प्रधान प्रेमराज जाखड़, डीईओ हंसराज जाजेवाल और प्रतिभागी उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त आयोग अध्यक्ष पवन गोदारा ने की।

प्रतिभागियों ने गिटार वादन, सामूहिक नृत्य, वाद्य यंत्र वादन तथा विभिन्न कलाओं के माध्यम से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रद्युमन शर्मा ने गिटार से सभी को अपनी और आकर्षित किया, रोहित ने खड़ताल से समां बांध दिया।
वक्ताओं ने कहाकि महोत्सव के पीछे सरकार की मंशा यही है की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिले तथा उन्हें उचित मंच प्रदान हो। भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के माध्यम से सरकार प्रतिभाओं को मौका देती रहेगी और उन्हें आगे और भी बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहाकि प्रदेश की लोक कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने हेतु राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करना तथा उन्हें प्रशिक्षण एवं सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार करना है ताकि कलाकारो को स्वावलंबी बनाया जा सके। विजेताओं को कला रत्न, स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र सौंपे जाएंगे। महोत्सव में विभिन्न स्पर्धा में जिले के कुल 183 प्रतिभागी भाग ले रहे है। जिला स्तर से विजेता प्रथम तीन स्थानों के कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव जयपुर में अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा ।

सामूहिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को 20 हजार, द्वितीय स्थान को 15 हजार और तृतीय स्थान को 10 हजार, वहीं एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान को 5 हजार, द्वितीय स्थान को 3 हजार और तृतीय स्थान को 2 हजार रु नगद पुरस्कार स्वरूप दिए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *