भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को बहन की कमी महसूस न हो इसी उद्देश्य से हनुमानगढ़ जंक्शन के गुरू हरिकृष्ण सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में मैनेजमेंट कमेटी की ओर से खास पहल की गई। डायरेक्टर अमन संधू ने बताया कि इस मौके पर ग्रेफ यानी सड़क सुरक्षा संगठन में तैनात सेना के जवानों की कलाईयों पर विद्यालय की बच्चियों ने रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लम्बी आयु की कामना की। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर अमन संधू ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में राष्ट के प्रति सम्मान की भावना व जज्बा पैदा होता है, साथ ही समाज के लोगों में आपसी सौहार्द की भावना जागृत होती है। उन्होने कहा कि सरहद पर अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों को देश की बहनों की और से यह राखी बांधी गई है जिससे कि सेना के जवानों को घर से दूर रहकर अपनी बहनों की कमी महसूस न हो। आलम यह था कि जब बालिकाओं ने जवानों की कलाई पर राखी बांधी तो स्नेह पाकर उनकी आंखें नम हो उठीं। सेना के जवानों ने विद्यालय प्रबंध समिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह रक्षा बंधन उनके लिए सदैव यादगार रहेगी। विद्यालय प्रिंसीपल पुष्पा चावला ने बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।