भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
बिना टीसी सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवाने संबंधी कलक्टर के आदेश पर बवाल मच गया है। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कलक्टर के इस आदेश पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे मूल अधिकारों का हनन बताया है। जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहाकि यह असंवैधानिक निर्णय है। इस पर कलक्टर को अपना स्पष्टीकरण देना ही चाहिए। जंक्शन स्थित अमृत कॉन्वेंट स्कूल में जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्राइवेट स्कूल संचालकों के मन में साफ बेचैनी नजर आ रही थी। उनका कहना था कि अगर इस तरह के तुगलकी निर्णय होते रहे तो प्राइवेट स्कूलों पर तालाबंदी की नौबत आने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के जिला निष्पादक समिति की बैठक में कलेक्टर रूक्मणि रियार द्वारा बिना टीसी के सरकारी स्कूलों में प्रवेश के फरमान एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वारा आरटीई पुनर्भरण सत्र 2022 23 का शत प्रतिशत भुगतान की गलत सूचना दिए जाने का पुरजोर विरोध किया गया।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आदेश के विरोध में विधायक चौधरी विनोद कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। संघ ने मांग की है कि निजी स्कूलों के विरुद्ध लिए असंवैधानिक निर्णय को कलेक्टर वापस ले और इसे मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करे क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो इससे निजी स्कूलों एवं अभिभावकों के बीच विरोधाभास की स्थिति बनेगी, क्योंकि पूर्व स्कूल के बिना टीसी एवं अंकतालिका के नए स्कूल में प्रवेश शिक्षा विभाग के नियम अनुसार असंवैधानिक है।
तहसील अध्यक्ष महावीर पंचारिया ने बताया कि इस मामले में कलक्टर से भी प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और उनके समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे। भारतभूषण कौशिक, आरके त्यागी, राजेश मिडढ़ा, रणजीत सिंह ढिल्लो, राजेश दादरी, अशोक सुथार, एडवोकेट विजय सिंह चौहान, रमेश बजाज, अखिलेश छाबड़ा, सुरेंद्र नागपाल, प्रवीण वर्मा, अमरजीत शाक्य, ओम साईं, प्रवीण गोयल, अंजू बंसल, शिंटू मिश्रा, चाणनराम चौधरी, संजय सैन, विनोद योगेश शर्मा, मनीष जैन, गुरप्रीत सिंह, अमित मिश्रा, लोकेश शर्मा, नजेंद्र आदि ने अपनी बात रखी।
वक्ताओं ने राज्य प्रतिवर्ष निजी स्कूलों से पीएसपी पोर्टल के रखरखाव हेतु 1000 रुपए शुल्क वसूल करने के आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की। प्रतिनिधियों ने द्वेष की भावना से अनावश्यक रूप से परेशान करने के उद्देश्य से ड्रेस सेंटर हनुमानगढ़ के कुछ संचालकों द्वारा कुछ स्कूलों की आरटीआई लगाकर मांगी गई सूचना का पुरजोर विरोध करते हुए हनुमानगढ़ क्षेत्र के सभी स्कूलों द्वारा ड्रेस सेंटर से ड्रेस लेने का पूरी तरह बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए 5 सदस्यों की एक समिति बनाई गई।