भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
एसएफआई तहसील कमेटी हनुमानगढ़ के बैनर तले राजकीय नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। वे स्नातक प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों की सीटें व सेक्शन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। छात्र प्रतिनिधि यश चिलाना ने कहा कि स्नातक प्रथम वर्ष के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थियों के सरकारी महाविद्यालय में प्रवेश मिलना कठिन है क्योंकि सीटों के हिसाब से 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा इसके लिए पहले भी प्रदर्शन किए जा चुके हैं लेकिन सरकार सो रही है। आवेदन बहुत ज्यादा है इसलिए एसएफआई की माँग है कि सीटों में बढ़ोतरी की जाए और ख़ाली पड़े व्याख्याताओं के पदों को भरा जाए।
उन्होंने नए राजकीय महाविद्यालयों में स्टाफ की व्यवस्था करने की भी मांग की। छात्रसंघ सचिव कुलदीप कलवा ने कहा कि जिले का सबसे बड़ा राजकीय महाविद्यालय में अभी भी विद्यार्थियों की जेब लूटी जा रही है। एसएफएस के नाम पर भूगोल कंप्यूटर विषयों के हजारों रुपए विद्यार्थियों के लग रहे है जिसके लिए एसएफआई लंबे समय से पूर्ण सरकारीकरण की माँग कर रही है और पिछले वर्ष की बकाया छात्रवृति अभी तक जारी नहीं हुई है। उन्होंने महाविद्यालय में चल रहे स्नातक स्तर के विषयों को स्नातकोत्तर में शुरू करने, महाविद्यालय में शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा लगाने, छात्रावास का निर्माण करवाने, पुस्तकालय में अंग्रेज़ी व हिन्दी दोनों माध्यमों की पुस्तकें उपलब्ध करवाने की मांग दोहराई।
छात्रसंघ अध्यक्ष योगिता मेघवाल, छात्र प्रतिनिधि यश चिलाना, छात्रसंघ सचिव कुलदीप कालवा, तहसील महासचिव मोहित कुमार, नवनीत साखीजा, देवांश अरोड़ा, विल्स शर्मा, सोनू नागपाल, आकाश चिलाना, अल्ताफ नागरा, आँचल सायना, सृष्टि, राहुल जिनागल, समीर पारवाणी, यश कश्यप, गुरदास, राहुल, ग़ुरबक्श, पीयूष, पवन पातलान, चाहत गोयल, अरमान सोनी, विजय स्वामी, अंश जुनेजा, समीर नागपाल, अमन कुक्कड़ व भावना रोमिका आदि मौजूद थे।