भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
प्रोफेशनल कोर्सेज की तैयारी के लिए हनुमानगढ़ अब तैयार दिखता है। यहां के शिक्षण संस्थानों के संचालक अब इस तरफ ध्यान देने लगे हैं। टाइम्स एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सागर लढ़ा की दूरदृष्टि का परिणाम है कि कॅरिअर पॉइंट कोटा ने साथ मिलकर हनुमानगढ़ में यह सुविधा उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है। रविवार यानी 23 अप्रैल को टाइम्स पब्लिक स्कूल में सीपी सैट छात्रवृति परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक ली जाएगी।
डॉ. सागर लढ़ा ने ‘भटनेर पोस्ट’ को बताया कि विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे टाईम्स पब्लिक स्कूल में पहुंचकर अपनी रिपोर्ट करनी होगी व सभी परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व रोल नं. प्राप्त कर लें। इसके अलावा परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र व रोल नं. व्हाट्सएप, मैसेज व फोन द्वारा भिजवाने की व्यवस्था करवाई गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 8 सेवा सर्विस काउन्टर बनाए गए हैं जहां प्रत्येक कक्षा के परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई विद्यार्थी आवेदन फार्म भरने से वंचित रह गया है तो वह ऑन द स्पॉट अपना फार्म भरवाकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकता है। इस प्रतियोगिता में बैठने वाले परीक्षार्थियों को 5 से 100 प्रतिशत की छात्रवृति का कुल 1 करोड़ रूपये की छात्रवृति दी जायेगी व विद्यार्थियों को इस जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेकर अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिलेगा और कॅरियर पाईंट कोटा व टाइम्स पब्लिक स्कूल द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। चेयरमैन डॉ. सागरमल लढ़ढ़ा ने बताया कि ‘शब्द से ज्यादा काम बोलता है।’ हम जो कहते हैं, वह करते हैं। बच्चे व अभिभावकों द्वारा दूसरे बड़े शहरों में जाकर अनावश्क खर्चों का भार वहन करना पड़ता है व भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।