भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
घग्घर नदी उफान पर है। हर तरफ बेचैनी है। बुधवार सुबह टिब्बी के पास आरडी 9 बिहारी बस्ती के पास बंधे में रिसाव आने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों ने विभागीय कर्मचारियों के साथ कटाव पर नियंत्रण पा लिया। उधर, सहजीपुरा के पास बहलोलनगर की तरफ बांध की लीकेज की खबर से प्रशासन के होश उड़ गए। बताया गया है कि किसान की सिंचाई पानी के लिए पाइप है जहां से लीकेज होना शुरू हो गया। हालांकि दोनों जगह मुस्तैदी की वजह से काबू पा लिया है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस वक्त बहुत ज्यादा गंभीरता बरतने की जरूरत है।
प्रशासन और सिंचाई विभाग के साथ पुलिस महकमा पूरी तरह चौकन्ना है लेकिन आम जनता को भी निगरानी रखनी चाहिए और इस तरह की पुख्ता जानकारी प्रशासन से साझा करनी चाहिए। अफवाहबाजों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
ओटू हेड से राजस्थान के लिए पानी की मात्रा लगातार बढ़ाई जा रही है। ओटू हैड से बुधवार सुबह 31750 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। नाली बैड में फिलहाल पानी यथावत है यानी 5000 क्यूसेक चल रहा है। घग्घर नदी के आसपास के गांवों के लोग भी नदी के बंधों पर नजर रखे हुए हैं। कहीं कोई कमजोर बंधा है तो उसे मजबूत किया जा रहा है। श्रीनगर, गंगागढ़, मक्कासर व सहजीपुरा क्षेत्र में तटबंधों में कल दरारें आने की सूचना आई लेकिन ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बंधे को मजबूत करने में सफलता हासिल कर ली। उम्मीद है हिमाचल क्षेत्र में लगातार बरसात ना आई तो पानी सुरक्षित प्रवाहित हो जाएगा। इंटेक्स स्ट्रक्चर से घग्घर नदी का पानी इंदिरा गांधी फीडर में डालने से काफी राहत मिल रही है। पहली बार डाइवर्सन चैनल 629 आरडी के गेट खोलते हुए घग्घर नदी से इंदिरा गांधी नहर में भी पानी डालना शुरू किया गया है। इसके अलावा करीब 12 हजार क्यूसेक पानी सेम नाले में चलाया जा रहा है ताकि हनुमानगढ़ में घग्घर के नाली बैल्ट में कम से कम पानी चले। जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन की टीमों के साथ मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर रखी गई है।