भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का जन्मदिवस उत्साह के साथ मनाया गया। टाउन के रॉयल पैराडाईज में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो और रक्तदान करने वाले लोगो को ज्यादा इंतजार न करना पड़े इसके लिए आयोजकों द्वारा हॉल में 100 बैड की व्यवस्था की गई थी ओर रजिस्ट्रेशन के लिए 8 काउंटर लगाए गए थे। इसी के साथ 06 ब्लड़ बैक द्वारा 1816 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिला अस्पताल ब्लड बैंक, श्रीगंगानगर के पुरोहित ब्लड बैंक, कान्हाराम सहारण ब्लड बैंक, लाइफ लाइन ब्लड सेंटर, भटनेर ब्लड सेंटर, रुधिरा ब्लड सेंटर, रामपाल ब्लड सेंटर ने रक्त संग्रहण किया हालांकि 5000 व्यक्तियों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन ब्लड खराब न हो जाए इसलिए बाकी दाताओं को वेटिंग लिस्ट में शामिल किया गया। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष कविंद्र सिंह शेखावत, पूर्व पार्षद श्रीकृष्ण वर्मा जीतू, शराफत अली नानू, शैलेन्द्र शेखावत बंटी, विनोद रैंगर आदि द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कविंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्व कल्याण की भावना से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे मानव सेवा सप्ताह व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस पर पूरे प्रदेश में सामाजिक सरोकार के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि रक्तदान सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्य है जिससे आमजन के साथ साथ हर वर्ग लाभान्वित होगा। कविंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि शिविर में जो रक्त एकत्रित हुआ है व किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आएगा।