भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
आरएलपी सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल विधानसभा लड़ेंगे। उन्होंने इस आशय का एलान कर दिया। बेनीवाल ने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की जिसमें 10 प्रत्याशी शामिल हैं। बेनीवाल ने खुद खींवसर से चुनाव लड़ने का एलान किया। खास बात है कि खींवसर से इस वक्त उनके भाई नारायण बेनीवाल विधायक हैं। भाई का टिकट काटकर खुद चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय चर्चा का विषय है। कोलायत से पूर्व विधायक रेवताराम पंवार, भोपालगढ़ से विधायक पुखराज गर्ग और मेड़ता से विधायक इंदिरा देवी बावरी को टिकट दिया गया है।