भटनेर पोस्ट ब्यूरो. बीकानेर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जुलाई को बीकानेर आएंगे। वे यहां ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन करेंगे। संभाग मुख्यालय के पास नौरंगदेसर में पीएम की सभा होगी जिसमें संभाग भर से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसको लेकर बीकानेर संभाग के चारों जिलों में वरिष्ठ नेताओं को टार्गेट दिया जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा मुख्य रूप से केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर है। हां, इस कार्यक्रम की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार पूरे मामले में खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। काबिलेगौर है कि करीब बीस हजार करोड़ की लागत से बने यह हाईवे अमृतसर से जामनगर को जोड़ता है। माना जा रहा है कि अमृतसर से जामनगर जाने में 23 घंटे लगते थे जो अब महज 12 घंटे लगेंगे।