भटनेर पोस्ट न्यूज. हनुमानगढ़.
राजस्थान ब्राह्मण महासभा चुनावी मोड पर है। आज जिलाध्यक्ष प्रदीप ऐरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से एडवोकेट मदन पारीक को हनुमानगढ़ खंड के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। जिला मंत्री भवानी शंकर शर्मा के मुताबिक, 31 मार्च तक सदस्यता अभियान पूर्ण करने तथा सभी खंडों के चुनाव अप्रैल प्रथम सप्ताह तक करवाने का निर्णय किया गया। भगवान परशुराम जयंती श्रद्धा के साथ मनाए जाने पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप ऐरी, जिला मंत्री भवानी शंकर शर्मा, भूपेंद्र कौशिक, मदन पारीक, महेश शास्त्री मधुशुदन एडवोकेट, सुमित कौशिक, पवन पारीक, मोहन पाण्डीया, अतुल शर्मा विजेंद्र शर्मा, दयाराम सेवदा, चुनीलाल शर्मा आदि मौजूद थे।