भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
लाला बनारसीदास अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट हनुमानगढ़ की ओर से 17 सितंबर यानी रविवार को सम्मान समारोह होगा। इसमें शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, समाजसेवा और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि लाला बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट ने इस बार पर्यावरण संरक्षण के लिए नितिन चुघ, शिक्षाविद् डॉ. संतोष राजपुरोहित, सुविख्यात चित्रकार हरदीप सिंह सोहल और समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए श्री युवा अरोड़वंश संघ हनुमानगढ़ टाउन को सम्मानित करने का निर्णय किया है। कार्यक्रम हनुमानगढ़ जंक्शन में सेक्टर 9 स्थित नगरपरिषद उप कार्यालय के सामने गुरुद्वारा नामदेव जी में सुबह 10 से 12 बजे तक होगा। इसके तहत श्री सुखमणी साहिब पाठ होगा और सम्मान समारोह के बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया जाएगा। उल्लेखनीय है कि समाजसेवा लाला बनारसीदास अग्रवाल का 17 सितंबर 2021 को निधन हो गया था। उनकी याद को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए लाला बनारसीदास चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई। हर साल उनकी स्मृति में शिक्षा, समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। साथ ही जंक्शन में जेल फाटक मोड़ पर ट्रस्ट की ओर से प्याउ का संचालन भी किया जाता है।