भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने कहाकि वे खुद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने सीट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से साफ इनकार कर दिया। बेनीवाल ने कहाकि आम आदमी पार्टी व अन्य दलों के लिए विकल्प खुले हैं, अगर किसी ने बात की तो वे जरूर सोचेंगे लेकिन बीजेपी-कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कोई विचार नहीं करेंगे। बेनीवाल ने बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की ‘लाल डायरी’ पर कहाकि गुढ़ा विश्वसनीय नहीं हैं इसलिए उनकी बातों पर यकीन करना मुश्किल है। बेनीवाल ने कहाकि फिलहाल आरएलपी को मजबूत करना उनका मकसद है। इसके लिए 31 जुलाई से 31 अगस्त यानी एक महीने तक वे अधिकाधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान शुरू करेंगे। फिलहाल करीब 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है।