भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
आम आदमी पार्टी राजस्थान में परिवार बढ़ाने में जुटी हुई है। पार्टी को बड़ी सफलता मिली जब गोगामेड़ी के महंत रूपनाथ ने ‘आप’ में शामिल होने का एलान किया। दिल्ली में राष्टीय महामंत्री संदीप पाठक और राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा के सामने महंग रूपनाथ आप में शामिल हो गए। पाठक और मिश्रा ने कहाकि महंत रूपनाथ नेकदिल इंसान हैं और आम जन के हितों को लेकर सक्रिय रहते हैं, इनके पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को लाभ मिलेगा। वहीं, महंत रूपनाथ ने कहाकि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी नीतियों के कायल हैं। इसलिए आप में शामिल हुए हैं।
गौरतलब है कि महंत रूपनाथ गोगामेड़ी से सरपंच हैं और राजस्थान सरपंच यूनियन के एक गुट के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। महंत रूपनाथ के ‘आप’ में शामिल होने के बाद भादरा से उनके चुनाव लड़ने की संभावनाएं जताई जा रही है। आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश सचिव आशीष गौतम ने महंत रूपनाथ के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया और कहाकि इससे नोहर-भादरा क्षेत्र में मजबूती मिलेगी।