भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा 6 अगस्त को जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। कार्यालय प्रभारी सचिन कौशिक ने बताया कि प्रभारी विनय मिश्रा सहित पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल, बल्लूआना पंजाब विधायक व राजस्थान चुनाव सहप्रभारी अमनदीप सिंह गोल्डी ‘मुसाफिर’ सहित पार्टी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। कार्यक्रम दोपहर दो बजे होगा। कौशिक ने बताया कि कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी की मिलीभगत का पर्दाफाश करेगी।