भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के बेटे अमित सहू ने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया। उन्होंने आज यानी 29 अक्टूबर को गांव मक्कासर और धोलीपाल आदि में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आग्रह किया। युवा नेता अमित सहू ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समूचे राजस्थान में कमल खिलाने के लिए सबको एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस सरकार की तीखी आलोचना की और कहाकि पांच साल में सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आई। पेपर लीक, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार ऐसे मुद्दे हैं जिसके सामने कांग्रेस को अब वोट मांगने का भी हक नहीं।
अमित सहू ने कहाकि अब समय आ गया है जब हम सबको एक साथ मिलकर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है। इन मौकों पर पूर्व सरपंच जगजीत सिंह जग्गी, सोहन सिंह, जयपाल भाटी, गुरजंट सिंह खोसा, वेद भांभू, प्रेम गोदारा, शिव भांभू, सुखा सिंह, बनवारी नायक, जसवंत पांडी, हरदयाल सहारण, भागीरथ पहलवान, भूप लिम्बा, सुभाष धांधल और दीपक खाती आदि मौजूद थे।