


भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट 2025 पर सियासी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर में सत्ता पक्ष ने इसे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला और सभी वर्गों के हित में बताया, वहीं विपक्ष ने इसे जुमलों का पुलिंदा करार दिया। बीजेेपी जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व मीडिया प्रभारी ओम सोनी, श्रीगंगानगर में ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष राज कुमार सोनी ने बजट को “विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम” बताया, जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, डीसीसी उपाध्यक्ष तरुण विजय और कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक ने कहा कि यह बजट आम जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने बजट को आम जन हितैषी बताया है। उन्होंने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार आम जन के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग, किसान, छोटे व्यापारी और युवाओं सहित वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतरीन बजट पेश किया है। इससे हर वर्ग के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने बजट को निराशाजनक बताया है। दादरी ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहा कि लगता है कि वित्त मंत्री ने एक बार फिर मध्यम वर्ग को धोखा दिया है। मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग, गरीबों, किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। इसमें आधारभूत संरचना के लिए कुछ भी नहीं है जिससे लोगों को रोजगार मिले। बुनियादी ढांचा देश के बाकी हिस्सों के लिए नहीं है, यह केवल बिहार की ओर जा रहा है क्योंकि इस साल बिहार में चुनाव हैं। बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है। वित्त मंत्री ने विकास के चार इंजन कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात की बात की थी, लेकिन इतने सारे इंजन थे कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। डबल इंजन की सरकार का ढिंढोरा पीट कर जनता से झूठ बोलने वाले राजस्थान से बीजेपी के इतने सांसद भी प्रदेश के लिए कोई विशेष योजना या घोषणा नहीं करवा पाए। वित्त मंत्री ने यह कहते हुए बड़ी छूट दी है कि 12 लाख रुपए पर कोई टैक्स नहीं है। फिर वह कहती हैं कि 8-12 लाख रुपए के लिए 10 प्रतिशत का स्लैब है। यह बहुत भ्रामक है। बजट में वित्त मंत्री ने बेरोजगारी का उल्लेख नहीं किया। यह देश को डूबोने वाला बजट है।

भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी ओम सोनी ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहाकि हनुमानगढ़ जिले को एक महत्वपूर्ण परियोजना की स्वीकृति मिली है। हनुमानगढ़ से रतनगढ़ वाया रावतसर-पल्लू नई रेलवे लाइन को मंजूरी दी गई है, जिसके प्रथम चरण के लिए 3,260 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। भाजपा नेता ओम सोनी ने इसके लिए पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप जी, पूर्व सांसद निहाल चंद जी और हनुमानगढ़ विधानसभा प्रत्याशी रहे अमित चौधरी का आभार जताया है। सोनी के मुताबिक, बजट में करदाताओं के लिए भी महत्वपूर्ण राहत की घोषणा की गई है। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है, जिससे किसानों को वित्तीय सहायता में वृद्धि होगी। मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में, अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीटें जोड़ी जाएंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। सीनियर सिटिज़न्स के लिए, ब्याज से होने वाली कमाई पर टैक्स डिडक्शन की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक लाभ मिलेगा।

डीसीसी के उपाध्यक्ष तरुण विजय ने बजट को लॉपीपॉप बताते हुए ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहाकि केंद्र सरकार पिछले 11 साल से आम जन में भ्रम की स्थिति पैदा करने में सफल रही है। सरकार की एक भी नीति स्पष्ट नहीं है। इसका बड़ा कारण है कि सरकार में अनुभवी लोगों को जगह नहीं दी गई है, नाम मात्र को छोड़कर। ऐसे में वित्त मंत्री ने एक बार फिर आम जन में भ्रम पैदा करने के लिए बजट पेश किया है, इससे देश का कोई हित नहीं होने वाला। तरुण विजय ने कहाकि बीजेपी हमेशा थोथी बात करती है, विकास और आम जन के हितों को लेकर पार्टी के पास कोई योजना नहीं है।

कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अश्विनी पारीक ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहा कि यह पूरे भारत का बजट ना होकर सिर्फ बिहार, दिल्ली, असम का बजट लग रहा है। जिन राज्यों में चुनाव है उन राज्यों में खूब बजट लुटाया गया है जबकि जहां इनको जनता ने चुन लिया है उन राज्यों के साथ धोखा हुआ है। राजस्थान को कुछ नहीं मिला और राजस्थान की जनता खुद को छला हुआ महसूस कर रही है। सही मायने में बजट को देखा जाए तो भारत सरकार ने रिसर्च एंड डेवलेपमेंट का बजट 1 प्रतिशत से 0.65 प्रतिशत कर दिया जो कि स्वयं ही सरकार की विफलता का प्रमाण है। शेयर सूचकांक का गिरना इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है कि सरकार महंगाई रोकने बिल्कुल नाकामयाब साबित हुई है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष रहे राजकुमार सोनी ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहा कि यह कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बेहतरीन बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों को समाहित करते हुए पं.दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने ‘अंत्योदय’ की भावना को पूरा करने के लक्ष्य से परिपूर्ण है। वित मंत्री ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने का एलान किया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स घटाने का एलान किया है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना सस्ता हो जाएगा। वित्त मंत्री के टैक्स से जुड़े एलान के बाद मोबाइल और बैटरी कपड़ा, कैंसर की 36 दवाएं, लेदर जैकेट और कई इलेक्ट्रिक उपकरणों आदि को खरीदना आसान हो जाएगा।



