भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राज्य में एक दशक से सभी 25 सीटों पर काबिज बीजेपी तीसरी बार सभी सीटें जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में अप्रत्याशित सुधार करते हुए शानदार वापसी की है। कांग्रेस गठबंधन ने बीजेपी को 14 सीटों पर समेट दिया और 11 सीटों पर जीत का परचम लहराया है।
अजमेर से भाजपा के भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को 329991, अलवर से भाजपा के भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस के ललित यादव को 48282, बांसवाड़ा से बीएपी के राजकुमार रोत ने भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 247054, बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल ने निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी को 117257, भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव ने बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 51983, भीलवाड़ा से बीजेपी के दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस के डॉ. सीपी जोशी को 354606, बीकानेर से बीजेपी के अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल को 55711 चित्तौड़गढ़ से बीजेपी के सीपी जोशी, कांग्रेस के उदयलाल आंजना को 389877, चूरू से कांग्रेस के राहुल कस्वां ने बीजेपी के देवेंद्र झाझड़िया को 72737, दौसा से कांग्रेस के मुरालीलाल मीणा ने बीजेपी के कन्हैयालाल मीणा को 237340, श्रीगंगानगर से कांग्रेस के कुलदीप इंदोरा ने भाजपा की प्रियंका बैलान को 88153, जयपुर से भाजपा की मंजू शर्मा ने कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास को 331767, जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राव राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस के अनिल चोपड़ा को 1615, जालोर से बीजेपी के लुंबाराम चौधरी ने कांग्रेस के वैभव गहलोत को 201543, झालावाड़-बारां से बीजेपी के दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस की उर्मिला जैन को 370989, झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला ने बीजेपी के शुभकरण चौधरी को 17534, जोधपुर से बीजेपी के गजेंद्र शेखावत ने कांग्रेस के करण सिंह को 115677, करौली-धौलपुर से कांग्रेस के भजनलाल जाटव ने बीजेपी की इंदुदेवी को 98945, कोटा से बीजेपी के ओम बिरला, ने कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को 41974, नागौर से कांग्रेस गठबंधन के हनुमान बेनीवाल ने भाजपा की ज्योति मिर्धा को 42225, पाली से बीजेपी के पीपी चौधरी ने कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को 245351, राजसमंद से भाजपा की महिमा कुमारी ने कांग्रेस के दामोदर गुर्जर को 392223, सीकर से कांग्रेस गठबंधन के कॉमरेड अमराराम ने बीजेपी के सुमेधानंद सरस्वती को 72896, टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के हरीशचंद्र मीणा ने भाजपा के सुखबीर जौनापुरिया को 64949, उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत ने कांग्रेस के ताराचंद मीणा को 261608 मतों के अंतर से पराजित किया।