पैरा कबड्डी टूर्नामेंट में क्या बोले कलक्टर कानाराम ?

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में ओपन नॉर्थ जॉन पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 टूर्नामेंट का 9 नवंबर को समारोहपूर्वक आगाज हुआ। टूर्नामेंट का मकसद न केवल खेलों में पैरा एथलीट्स की भागीदारी को बढ़ावा देना है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें खेलों की तरफ प्रेरित करना भी है।


उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर कान्हाराम थे। अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति सुमित रिणवा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता ख्याली राम सहारण, सहायक निदेशक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दिल्ली मुरारी लाल मीणा, हनुमानगढ़ इण्डस्टीज एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवरतन खड़गावत, द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर सैनी, नेशनल पब्लिक स्कूल के सचिव अजय कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया, खुशाल दास यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बाबूलाल जुनेजा, नागरिक सुरक्षा मंच व शहीद स्मारक प्रबंध समिति अध्यक्ष शंकर सोनी, व्यापारी नेता बाल कृष्ण गोल्यांन, आयोजन समिति कोषाध्यक्ष योगेश कुमावत, सदस्य संदीप कौर, जसप्रीत कौर, डॉ. इच्छित जैन, लखवीर सिंह, विक्रम दूधवाल समेत कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
कलेक्टर कान्हाराम ने कहा, “यह आयोजन सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने का माध्यम है। पैरा खेलों के जरिए हम यह दर्शाना चाहते हैं कि खेल किसी भी शारीरिक स्थिति से परे होते हैं और इसका असली उद्देश्य मानसिक दृढ़ता, समाज में समानता और एकता का निर्माण करना है।” उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे न केवल पैरा एथलीट्स का हौसला बढ़ेगा, बल्कि यह पूरे समाज को प्रेरणा देगा कि वे शारीरिक चुनौतियों को पार कर सफलता की ओर बढ़ सकते हैं। कलेक्टर ने यह भी बताया कि हनुमानगढ़ जैसे छोटे शहर में इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन से स्थानीय युवाओं को न केवल खेलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, बल्कि यह उनके जीवन में अनुशासन और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता को भी प्रेरित करेगा।


सभापति सुमित रिणवा ने कहा, “पैरा कबड्डी जैसा खेल हमारे समाज के प्रति एक सशक्त संदेश देता है कि हम सब के भीतर एक समान शक्ति और क्षमता है, बस आवश्यकता है उसे सही दिशा में मार्गदर्शन देने की।” उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को प्रेरणास्पद बताया और युवाओं से अपील की कि वे नशे के दलदल से बाहर निकलकर खेलों में अपनी ऊर्जा लगाएं।
हास्य अभिनेता ख्याली राम सहारण ने भी अपने संबोधन में युवाओं को खेलों में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक रूप से फिट रखने में मदद करते हैं, बल्कि यह मानसिक रूप से भी हमें मजबूत बनाते हैं। पैरा कबड्डी जैसे खेलों में शामिल होने से आप अपने आत्मविश्वास को और मजबूत कर सकते हैं। हमें गर्व है कि हनुमानगढ़ में इस तरह के आयोजन हो रहे हैं, जो हर व्यक्ति के लिए समान अवसर प्रदान करते हैं।”
अर्जुन अवॉर्डी जगसीर सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन हनुमानगढ़ में पहली बार हो रहा है, हमने पूरी कोशिश की है कि खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हों, आज उद्घाटन मैच में राजस्थान की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को भारी अंतर से हराया है, जिससे राजस्थान टीम के समर्थकों में भारी जोश और जुनून देखा गया है।
मीडिया प्रभारी आशीष गौतम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खिलाड़ी को मान्यता मिलती है, बल्कि समाज के भीतर समावेशिता और समानता का संदेश भी जाता है।
टूर्नामेंट में स्थानीय खिलाडियों और दर्शकों के बीच एक जबरदस्त जोश और उत्साह देखा गया। खिलाड़ियों ने अपनी टीमों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन को आगामी वर्षों में और भी बेहतर बनाने का संकल्प लिया। आयोजन में मेडिकल सेवाओं के लिए कैलाश हॉस्पिटल श्रीगंगानगर के उदयदीप सिंह बिट्टू मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *