भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ के अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) उम्मेदीलाल मीणा ने 27 नवंबर को नगरपरिषद प्रशासक का पदभार ग्रहण किया। निर्धारित समय पर एडीएम नगरपरिषद कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय लिया। इसके बाद पदभार ग्रहण किया। बाद में उन्होंने शहर के विकास और आम जनता की सुविधा को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। काबिलेगौर है, बोर्ड भंग होने के बाद नगर परिषद के प्रशासक का जिम्मा राज्य सरकार के आदेशानुसार एडीएम मीणा को सौंपा गया है। इसके साथ ही सरकार ने नगर परिषद के वार्डों का परिसीमन करने की योजना भी बनाई है, जिसके लिए आगामी दिनों में प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बतौर प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा ने कहा-‘मेरा मुख्य उद्देश्य हनुमानगढ़ के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है। नगर परिषद के अधीन चलने वाले सभी विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी और उनकी गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयास किए जाएंगे। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि शहर के सभी नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं समय पर और सुगमता से उपलब्ध हों। आम जनता के रोजमर्रा के कामों में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। हर मुद्दे पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान दिया जाएगा।’
वार्ड परिसीमन का कार्य
राज्य सरकार ने हनुमानगढ़ के नगर परिषद क्षेत्र में वार्डों के परिसीमन का निर्णय लिया है। परिसीमन प्रक्रिया के तहत वार्डों की सीमा, जनसंख्या घनत्व और क्षेत्रीय विकास के अनुरूप पुनः निर्धारण किया जाएगा। इससे नगर परिषद का प्रशासन और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी। इस संदर्भ में एडीएम मीणा ने कहा, ‘परिसीमन का उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र के संतुलित और समान विकास को सुनिश्चित करना है। इससे भविष्य में जनता को बेहतर सुविधाएं और प्रशासनिक सेवाएं मिल सकेंगी।’
शासन की प्राथमिकता-जनता की सुविधा
नई व्यवस्था लागू होने के बाद शहरवासियों के मन में यह चिंता थी कि प्रशासनिक बदलाव से रोजमर्रा के कार्यों में अड़चनें आएंगी। हालांकि, एडीएम मीणा ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी विभाग और अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तत्परता और पारदर्शिता से निभाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों के काम समय पर और बिना किसी बाधा के पूरे हों।’
जनता की भागीदारी पर जोर
एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने कहा कि शहर के विकास कार्यों में जनता की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने सुझाव और शिकायतें सीधे नगर परिषद तक पहुंचाएं, ताकि प्रशासनिक सुधार और विकास कार्यों को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।