October 20, 2025

2 thoughts on “जनादेश तो एनडीए के पक्ष में है….

  1. यह मतदान भारतीय मतदाता की सवेदनशीलता और दूरदर्शिता का परिचय है । आपातकाल के बाद भी दो चुनावो में भारतीय मतदाता ने अपना इसी तरह का अलग ही मत व्यक्त किया था ।
    इसी तरह अबकी बार किया है। मतदाता ने भाजपा को इस योग्य नहीं समझा कि उन्हें 400 पार दी जाए और इंडिया गठबंधन को भी नकार कर केवल विपक्ष को बचाया है।
    मतदाताओं ने जनता पार्टी का हाल याद करते हुए इंडिया गठबंधन को प सत्ता में आने लायक नहीं समझा है

  2. वाह
    संयमित भाषा शैली में उचित विकल्प बताता सटीक विश्लेषण किया आपने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *