भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ जाट महिला परिवार की ओर से स्थित जंक्शन नवज्योति मूकबधिर विद्यालय के बच्चों की सुविधा के लिए संस्था को हेरिंग ग्रुप मशीन भेंट की गई। संगरिया से खासतौर पर पहुंचे स्वामी दयानंद शास्त्री की गरिमामय उपस्थिति में उक्त मशीन का विधिवत शुभारंभ किया। स्वामी दयानंद शास्त्री ने कहा कि यह बच्चे नन्हे बाल गोपाल है परंतु इन्हें विशेष आवश्यकता की जरूरत है और उनकी जरूरत के लिए सामाजिक संगठन काम आए यह बेहद ही सराहनीय कार्य है। संस्था निदेशक भीष्म कौशिक, सदस्य अश्विनी नारंग व प्रह्लाद राय तरड़ ने जाट महिला परिवार संगठन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रियंका भाकर, निर्मला कड़वासरा, ज्योति सहु, लीला तरड़, सुनीता भादू, प्रिया भाकर, शारदा, सुलोचना सहु, सुमन चौधरी, लीलावती सहारण, पूजा सहित अन्य समाज की महिलाएं मौजूद थी।