भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ टाउन स्थित शहीद स्मारक पर बुधवार यानी 24 जनवरी को निशुल्क लाइब्रेरी में अध्यनरत बच्चों के लिए मोटिवेशनल सेमीनार हुआ। इसमें डीआईजी डॉ. राजीव पचार ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद सुभाषचंद बोस को को श्रद्धांजलि देकर एवं देश को आजाद करवाने वाले ज्ञात एवं अज्ञात क्रांतिवीरों को नमन करके हुई।
डीआईजी डॉक्टर राजीव पचार ने शहीद स्मारक निशुल्क लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जब आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें तो एकदम एकाग्रचित्त होकर करें। प्रतियोगी परीक्षा में विफल होना कोई बड़ी बात नहीं है। प्रतियोगी परीक्षा में व्यक्ति भले ही असफल हो जाए परन्तु व्यक्तित्व में अनेक सकारात्मक बदलाव आते है। इसका कभी तनाव न लें। अपनी गलतियों को नोट करें और उनसे सीखें तभी आप सफल होंगे। परीक्षा के दौरान समय को मैनेज करने के लिए छात्रों को पढ़ाई के लिए टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिए। एक प्रभावी स्ट्रैटेजी बनाने से आप अच्छी तैयारी कर पाएंगे। पढ़ाई के दौरान आपका ध्यान न भटके इसलिए फोन सहित अन्य ध्यान भटकाने वाले उपकरणों बंद रखें। किसी भी परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्रों को ब्रेक लेकर परीक्षा करनी चाहिए। लगातार पढ़ाई न करें। क्योंकि आप पढ़ा हुआ भूल भी सकते हैं। तैयारी के दौरान अच्छी नींद जरूर लें। हर रात में कम से कम 7 घंटे जरूर सोएं। इससे आप रिफ्रेश महसूस करेंगे। साथ ही आपका पढ़ने में मन भी लगेगा।
इस मौके पर शहीद स्मारक व नागरिक सुरक्षा मंच के संस्थापक एडवोकेट शंकर सोनी, निहित सुधाकर, हनुमानगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन कोषाध्यक्ष विनीत गणेशगढ़िया, अधिवक्ता मोइन खान, मंगल मित्तल, नरेंद्र यादव, मामराज सक्रोंत सहित विद्यार्थी मौजूद थे।