भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान बैंडी एसोसिएशन की ओर से गोवा में प्रस्तावित फेडरेशन कप सीनियर वर्ग के लिए ट्रायल रेयान कॉलेज हनुमानगढ़ में हुए। ट्रायल में छात्र एवं छात्र वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। ट्रायल में पूरे राजस्थान के अलग-अलग जिलों से 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए राजस्थान बैंडी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रजनी सोनी कार्यक्रम में मौजूद रहे। जनरल सेक्रेटरी ने द्वारा रेयान कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष राजपुरोहित को खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि रियान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संतोष राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि साइबर एक्सपर्ट डॉ. केंद्र प्रताप, एसकेडी विश्वविद्यालय फिजिकल डिपार्टमेंट के डीन डॉक्टर रवि थे। कोच सुनील प्रजापत ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों का विशेष तीन दिवसीय शिविर जयपुर में होगा, जिसमें से चयनित खिलाड़ी 10 से 13 में तक गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैंडी फेडरेशन कप में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। एसोसिएशन द्वारा रियान कॉलेज के डायरेक्टर करनवीर चौधरी का आभार जताया। इस मौके पर कोच सूरज गोदारा एवं सुनील प्रजापत, शारीरिक शिक्षक शिक्षा चौधरी, चंपा, धर्मवीर, अलका, सुरेंद्र, सलामत अली उदाराम मेघवाल, बीकानेर से यूनुस सहित गंगानगर और अन्य जिलों से शारीरिक शिक्षक मौजूद थे।