भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
नगरपरिषद की टीम 13 मई को वार्ड नंबर 12 पहुंची। सभापति सुमित रणवां के नेतृत्व में पूरा अमला जब वार्ड में पहुंचा तो क्षेत्रीय पार्षद व अहिंसा एवं शांति बोर्ड के जिला सह संयोजक तरुण विजय के नेतृत्व में वार्डवासियों ने स्वागत किया। इस दौरान वार्ड के प्रबुद्ध लोगों की ओर से सभापति सुमित रणवां और पार्षद तरुण विजय का संयुक्त रूप से नागरिक अभिनंदन किया गया। पार्षद तरुण विजय ने सभापति की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहाकि विधायक गणेशराज बंसल की तरह सुमित रणवां भी तत्काल काम करने में भरोसा करते हैं। खुद मौके पर पहुंचते हैं, परिणामस्वरूप समस्या का त्वरित समाधान होता है। तरुण विजय ने नगरपरिषद के विशेष अभियान की तारीफ करते हुए कहाकि इससे नागरिकों को राहत मिलेगी।
सभापति सुमित रणवां ने कहाकि तरुण विजय शांत व संयत व्यवहार के कारण सबके प्रिय हैं। हर काम को गंभीरता से समझते हैं और फिर उसे अमली जामा पहनाते हैं। उन्होंने वार्डवासियों का आभार जताया और कहाकि नगरपरिषद आपके द्वार अभियान से शहर की छोटी-मोटी समस्याओं का मौके पर समाधान करवाना मकसद है। इसमें हम कामयाब हो रहे हैं।
इससे पहले शिक्षाविद् भगवानदास गुप्ता ने सभापति का माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, विजय राव, शेर सिंह, देेवीलाल, संपतलाल, सूरजमल, कश्मीरीलाल, नरेश गोयल, हरीश बजाज, राकेश बघेल, गुरचरण सिंह, अब्दुल क्यूम, झाबरमल, पुरुषोत्तम सेठ, गणपत सिंह, रतनसिंह, सलीम टेलर, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, मनोज सैनी, संजय कुमार, मनोज जांगिड़, प्रहला जांगिड़, दीप कश्यप, रवि निमिवाल, कुलदीप कुमार, रतन बड़गुर्जर, सुभाष बडगुर्जर, सुभाष स्वामी, अश्वनी कुमार, संजय शर्मा, प्रदीप अरोड़ा, रवि शर्मा, सुमन कुमार, रतनलाल बघेल, महावीर शर्मा, सुनील शर्मा, अमित शर्मा व किशन शेखावत आदि मौजूद थे।